5 नए फीचर्स जुड़े है वॉट्सएप में । जो आपके लिए होंगे फायदेमंद whatsap ke fecher
वॉट्सएप फीचर्स
अभी तक आपको पता नहीं चला है कि वॉट्सएप में 5 नए फीचर्स जुड़ चुके है तो अब जान ले जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।
वॉट्सएप पर आए दिन आप कुछ ना कुछ खबरे देखते ही रहते होंगे कभी कुछ फीचर्स एड होते है तो कभी कुछ और एड होता रहता है पर कुछ फीचर्स यूजर तक नहीं पहुंच पाते इसका कारण ये है कि फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है और टेस्टिंग के लिए बेटा बिल्ड में दिया जाता है और कंपनी इसको बाद में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण इसे हटा देती हैइस तरह से ये फीचर्स टेस्टिंग से पहले ही वापस ले लिए जाते है
1-एल्बम इंप्रूवमेंट
इस बार एल्बम के लेआउट में बदलाव किया गया है ।अब वॉट्सएप में फोटो को रिसीव या सेंड होने पर आपको ज्यादा जानकारी मिलती है अब आप देख पाते है कि एल्बम में कितने फोटो है और फोटो का साइज भी दिख जाता की की फोटो कितने एमबी या कितने kb की है
2 प्रोफ़ाइल फोटो सवे करने का ऑप्शन बंद
वॉट्सएप ने स्क्रीनशॉट के जमाने में प्रोफ़ाइल सेव करने का ऑप्शन बंद कर दिया है कंपनी ने इसे किसी दूसरे यूजर की प्राइवेसी को लेकर किया है
3 फॉरवर्ड काउंट फीचर्स
वॉट्सएप ने अब फॉरवर्ड किए हुए मैसेज में फॉरवर्ड लेवल लगाना शुरू कर दिया है। वॉट्सएप ने एक नया फीचर एड कर दिया है कि फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड हुआ है ये पता भी लग जाएगा। इस फीचर्स से फर्जी ख़बर को आसानी से पहचान करने में सहयाक होगी।
4-बिना ओपन करे ही वॉट्सएप पर भेजे मैसेज
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे है तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर वॉट्सएप सर्च करे। सेंड वॉट्सएप मैसेंजर का ऑप्शन दिखेगा यहां आप डायरेक्ट कॉन्टेक्ट को कनेक्ट कर मैसेज भेज सकते है आपको वॉट्सएप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी इसके लिए आपको वॉट्सएप लॉगइन होना जरूरी है।
5अब दूसरे कॉन्टेक्ट्स को गलती से भी फोटो नहीं भेज पाएंगे
अगर आप वॉट्सएप पर किसी को फोटो भेज रहे है तो यहां जिसे फोटो भेज रहे है उसका नाम दिखेगा पहले ये फीचर नहीं था कई बार किसी दूसरे को फोटो चली जाती थी खासकर जब किसी की प्रोफ़ाइल फोटो नहीं लगा रखी हो
Comments
Post a Comment