PUBG- players unknown battleground, PUBG गेम क्या है।

PUBG- players unknown battleground



आजकल का बहुप्रतीक्षित गेम PUBG युवाओं में बहुत प्रचलन है आजकल की युवा पीढ़ी इस गेम के पीछे न कुछ काम कर पा रही है ना ही उनके रहन-सहन का ढंग सही रह गया है। PUBG- गेम की वजह से युवा रात भर सो नहीं रहा है बहुत दिन में ही नहीं रात भर भी स्कीम के पीछे पागल हो रहा है
PUBG-game
Google
        कई सारे युवाओं को तो इस गेम का पूरा नाम भी पता नहीं होगा। केबीसी में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए प्रश्न से युवाओं ने गूगल पर सर्च किया होगा पब्जी का पूरा नाम।

क्या है PUBG गेम
pubg game
Google

       यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें 100 प्लेयर खेलते हैं चीन सबको पैराशूट की मदद से एक आईलैंड में उतारा जाता है जहां पर इन सबको सरवाइव करना पड़ता है प्लेयर को सबसे पहले उस आईलैंड के घरों में जरूरत के सामान लूटना पड़ता है। हर प्लेयर का एक ही मकसद होता है लास्ट तक सरवाइव करना और जो प्लेयर लास्ट तक सरवाइव कर जाता है उसको मिलता है चिकन डिनर। सामान्यतः यह गेम मैं 100 प्लेयर खेलते हैं। और उनको लास्ट तक सरवाइव करना पड़ता है जो लास्ट तक सरवाइव कर जाता है उसको मिलता है। " winner winner chicken dinner"


किसने बनाया PUBG गेम
Brendan Greene, pubg game
Google


         इस गेम को बनाने का क्रेडिट ब्रेंडन ग्रैनी को जाता है उन्होंने साउथ कोरिया की कंपनी के साथ मिलकर इस गेम का निजात किया। कंपनी के मालिक Chang hang Kim के साथ Brandon Greene ने पब्जी गेम को डेवलप किया।
23 मार्च 2017 को इसका बीटा वर्जन पेश किया गया जो लोगों को बहुत पसंद आया फिर फरवरी 2018 में इसका एंड्राइड और आईओएस के लिए मोबाइल पब्जी लांच कर दिया गया फिर सभी युवा वर्ग को यह गेम इतना पसंद आया कि लोगों ने अपना सारा काम छोड़कर पब्जी खेलना शुरू कर दिया।
         जून 2018 तक यह वर्ल्ड में 50 मिलियन कॉपी सेल कर चुका था इसके लॉन्च के कुछ महीनों बाद इस गेम ने कई सारे रिकॉर्ड बनाएं और थोड़े भी।
   

PUBG गेम को अवॉर्ड


   इस गेम ने वर्ल्ड वाइड बहुत सारे अवार्ड जीते हैं जैसे कि-
multiplayer game of the year, PC game of the year, action game of the year, outstanding achievement in online game play, mobile game of the year, जैसे कई सारे अवार्ड PUBG गेम के नाम है।

     

Comments

Popular posts from this blog

मातृभाषा का महत्व ,mother tongue

नागरिक के कर्तव्य और अधिकार ours rights and duties

क्या युद्ध अनिवार्य है? atomic war