विश्व शांति के उपाय। international peace day
विश्व शांति के उपाय युद्ध मनुष्य का पार्श्विक प्रवृत्तियों का एक सामूहिक प्रदर्शन है सभ्यता के नियम विधानों ने व्यक्तियों की पर्शविक्ता पर तो बहुत कुछ नियंत्रण कर रखा है पर जहां तक राष्ट्रों का प्रश्न है मनुष्य अपनी पार्श्विक अवस्था से बहुत आगे नहीं बढ़ा है आदिकाल से युद्ध होते आए हैं और मनुष्य जाति की धन और यश लिप्साकी बलिवेदी पर कोटि-कोटि क्या असंख्य नरमेध होते रहे हैं युद्ध के दिनों में धर्म नीति का ह्रास हो जाता है और वन्य या हिंसा पशुओं की नीतियों का व्यापार चल पड़ता है विज्ञान ने राष्ट्र के नख और दांतों को सुदूर व्यापी और तीक्ष्णतम बना दिया जाता है युद्ध के दिनों में मनुष्य के शरीर और मस्तिष्क की सारी शक्तियां जनसंहार में केंद्रित हो जाती हैं और उसके फल स्वरुप जब ध्वंस होता है वह कल्पना नित है प्रजातंत्र राज्यों के स्वतंत्रता संबंधी मूल्यों को भुला दिया जाता है और अपनी धर्म की धारणाओं नैतिक मानव और मानवता पर कोमल वृत्तियों को तिलांजलि दे बैठते हैं हमारा सौंदर्य बोध नष्ट हो जाता है कला और साहित्य की गति निम्न हो जाती है और स्वतंत्र नागरिकों की जबानों पर त